
धमतरी | मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक के सभी बच्चों को समाज कल्याण विभाग द्वारा सार्थक स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्रवृत्ति प्रदान की गई । गौरतलब है कि, स्कूल के छात्र मोहम्मद यूनुस का स्वर्गवास कुछ माह पूर्व हुआ है।
उनके पिताजी मोहम्मद इस्माइल ने अपने बेटे स्व. यूनुस की छात्रवृत्ति को किसी जरूरतमंद को देने की इच्छा जाहिर कर छात्रवृत्ति के 1500 रुपये का लिफाफा संस्था की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी को सौंपा।
संस्था के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से तत्काल निर्णय लिया गया कि, स्कूल की छात्रा वत्सला साहू की माता ओमेश्वरी साहू जो ह्रदय की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं ,और उनकी आर्थिक स्थिति भी नाजुक है। स्वयं का इलाज कराने में वे असमर्थ है।
युनुस के पिता मो. इस्माइल और भाई जावेद खत्री के हस्ते ओमेश्वरी साहू को छात्रवृत्ति की राशि इलाज में सहयोग के लिए प्रदान करके , उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि गण विजय देवांगन (महापौर), शरद लोहाना ( जिलाध्यक्ष कांग्रेस), मोहन लालवानी (पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस), पूर्णिमा रजक( पार्षद नयापारा वार्ड)
लक्ष्मण राव मगर (सहायक संचालक शिक्षा विभाग धमतरी) और गोपाल शर्मा संरक्षक सार्थक, मदन मोहन खंडेलवाल, पालकगण और प्रशिक्षकों ने उनके इस अनुकरणीय सेवा कार्य की सराहना की।
इस संदर्भ में यह बताना उपयुक्त होगा कि, वत्सला खपरी में रहती है धमतरी के समाजसेवी मदन लुनावत उसके स्कूल आने जाने के लिए ऑटो का किराया वहन कर रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया। इस अवसर पर सार्थक के सभी पालक गण और प्रशिक्षक उपस्थित थे।