दिवंगत परिजनों की स्मृति में लगाए पौधे

464

धमतरी | नगर को हरियाली और सौंदर्य की दृष्टि से स्वास्थ्यवर्धक एवं समृद्ध बनाने के दृष्टिकोण  से  सार्थक ग्रीन टीम धमतरी ने रत्नाबाँधा रोड में सड़क के किनारे पौधे लगाने का कार्य शुरू किया है। इन पौधों को सुरक्षित रखने के लिए धमतरी और अन्य शहरों के लोगों ने ट्री गार्ड का सहयोग किया है। दूसरे चरण में  9 पौधों का रोपण हुआ, जिनमें 7 पौधे परिवार के सदस्यों की स्मृति में और 2 अन्य पौधे लगाए गए।

स्व. बसंत नाहर, स्व. अशोक नाहर, स्व. श्रीमती जियाबाई नाहर,स्व.  रतनशेखर नाहर, स्व. अरविंद शाह (राजिम) की स्मृति में मनीष नाहर, हेमल दोशी, नंदन दोशी, अरविंद दोशी, भावना दोशी, डॉ. सरिता दोशी नगरपालिक निगम के स्वास्थ्य अधिकारी सतीश त्रिपाठी ने निगम के माली एवं मज़दूरों की मदद से नीम एवं गुलमोहर के आठ पौधे लगाए। शांति कॉलोनी निवासी मोहन अग्रवाल एवं जेनेसिस कॉलेज के गौरव लोहाना द्वारा भी एक- एक ट्री गार्ड का सहयोग रहा| सतीश त्रिपाठी ने बताया कि पौधरोपण के प्रथम चरण के उद्घाटन में महापौर, सभापति, निगम कमिश्नर ने रेस्ट हाउस और जिला ग्रंथालय के सामने 4 पौधे लगाये थे। सभी पौधों को निगम के सहयोग से कॉन्क्रीट द्वारा पक्का किया जा रहा है। सार्थक ग्रीन टीम की डॉ. सरिता दोशी का कहना है कि घटती हरियाली एवं बिगड़ते पर्यावरण में इस प्रकार पितरों (दिवंगत प्रियजन) की याद में पौधे लगाने का कार्य न केवल प्रशंसनीय अपितु अनुकरणीय भी है। टीम के हेमल दोशी, मनीष नाहर और गौरव लोहाना ने सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।