त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2020 निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न

546

धमतरी | छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2020 को तीन चरणों में संपन्न कराने सुनिश्चित किए जाने तथा जिला धमतरी में तीनों चरणों में दिनांक 28/01/2020, 31/01/2020 व 03/02/2020 को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी. राजभानु के कुशल मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में शांति एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । जिला धमतरी अंतर्गत दिनांक 28/01/2020 को विकासखंड धमतरी के 243 मतदान केंद्रों जिनमें 78 राजनैतिक संवेदनशील, 66 राजनैतिक अतिसंवेदनशील, विकासखंड कुरूद के 303 मतदान केंद्रों जिसमें 112 राजनैतिक संवेदनशील व 76 राजनैतिक अतिसंवेदनशील, दिनांक 31/01/2020 को विकासखंड मगरलोड़ के 163 मतदान केंद्रों में 68 राजनैतिक संवेदनशील, 19 राजनैतिक अतिसंवेदनशील, 11 नक्सल संवेदनशील इसी प्रकार दिनांक 03/02/2020 को विकासखंड नगरी अंतर्गत 249 मतदान केंद्रों में 38 राजनैतिक संवेदनशील, 111 नक्सल संवेदनशील तथा 50 नक्सलअतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराना बहुत बड़ी चुनौती थी, जिसे पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी. राजभानु के द्वारा अपने मातहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ स्वयं विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान केंद्रों में तैनात सुरक्षा कर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए सुरक्षा संबंधी संसाधनों का अवलोकन किए तथा प्रत्येक चरणों में मतदान के पूर्व जिले के राजपत्रित एवं अराजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ सीआरपीएफ, सीएएफ व अंतर्राज्यीय बैठक लेकर सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

दिनांक 03/02/2020 को विकासखंड नगरी में मतदान के पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानु एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा संबंधी आकलन करते हुए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के रूप में एरिया डोमिनेशन, आर.ओ.पी. एवं एम.सी.पी. लगाई गई जिसके परिणामस्वरूप घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के मतदाताओं के द्वारा सर्वाधिक प्रतिशत में मतदान शांति एवं सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराया गया ।

तृतीय चरण मे विकासखंड नगरी अंतर्गत 249 मतदान केंद्रों में 111 नक्सल संवेदनशील तथा 50 नक्सल अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का मतदान के पूर्व एवं मतदान दिवस में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी. राजभानु के कुशल मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी श्री नीतीश ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद श्री रश्मिकांत मिश्र, रक्षित निरीक्षक श्री के देवराजू अपने मातहत कर्मचारियों व पेट्रोलिंग पार्टी के साथ उपस्थित रहकर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराते हुए अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित 15 मतदान केंद्रों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से मतदान दल को सुरक्षित निकालकर स्ट्रांग रूम लाया गया जहां मतगणना सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।