“तेरी मिट्टी में मिल जावां”

653

सार्थक स्कूल, नेहरु प्राथमिक शाला,आंगनबाड़ी केंद्र ने संयुक्त रुप से मनाया  स्वतंत्रता दिवस

धमतरी |सर गौरी शंकर श्रीवास्तव सेवा समिति द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल, नेहरु प्राथमिक शाला,आंगनबाड़ी केंद्र ने संयुक्त रुप से नेहरु स्कूल कैम्पस में स्वतंत्रता दिवस सादगी पूर्वक मनाया ।मुख्य अतिथि पूर्णिमा रजक पार्षद नया पारा वार्ड, डा . सरिता दोशी अध्यक्ष सार्थक स्कूल, निलेश ध्रुव प्रभारी प्रधानपाठक नेहरु स्कूल, पद्मिनी साहू आँगनबाड़ी केंद्र ने दीप प्रज्वलित कर गांधीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया | पार्षद पूर्णिमा रजक द्वारा झंडा फहराया गया ।

इस अवसर पर संगीत एवं कला प्रशिक्षिका देविका देवान, स्वीटी सोनी एवं सभी शिक्षकों ने मिलकर” छोड़ो कल की बातें……… हम हिंदुस्तानी” गीत गाकर आजादी का पर्व मनाया । ऋषि दुबे ने “तेरी मिट्टी में मिल जावां” गीत की मोहक प्रस्तुति दी। डॉ. सरिता दोशी ने कहा कि  आज बच्चों की कमी महसूस हो रही है, परंतु बच्चों ने ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल होकर स्वतंत्रता दिवस को यादगार बना दिया है|  कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया ।  कार्यक्रम में गजानन्द रजक, थामस साहू , सुधा पुरी गोस्वामी, मैथिली गोडे मुकेश चौधरी, स्वीटी सोनी,देविका दीवान,सुनैना गोड़े ,हरिवंश साहू ,देवेंद्र ध्रुवशी,इसाक अली ,घनश्याम पटवा, ऋषि दुबे, आकाश गोस्वामी, ललित साहू ,कौशल्या निर्मलकर, निर्मला पवरिया,बासन बाई, प्रियंका यादव  उपस्थित थे।