तालाब में डूबने से दो साल की मासूम की मौत, दिवाली की खुशियाँ मातम में बदली

321

धमतरी। ग्राम तरसीवा में तालाब में डूबने से दो साल की मासूम की मौत हो गई | त्यौहार के पहले हुई इस घटना से दिवाली की खुशियाँ मातम में बदल गई है | गांव में शोक का माहौल है|

अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम तरसीवा में मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे रागमय साहू पिता मोहनलाल दो साल अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था और खेल-खेल में कब तालाब की ओर चला गया पता ही नहीं चला। थोड़ी देर बाद ग्रामीणों ने देखा कि बच्चा तालाब में डूब रहा है । तत्काल उसे निकालकर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान बाद मौत हो गई । पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।