डोनाल्ड ट्रंप बोले- चुनाव हारूंगा तो आसानी से नहीं छोड़ूंगा सत्ता

470

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नवंबर महीने में राष्ट्रपति चुनाव में हारने की स्थिति में शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण से इनकार किया है. व्हाइट हाउस में  एक न्यूज प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति ने चुनाव नतीजों को लेकर कहा, हमें इंतजार करना होगा कि आगे क्या होता है.ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस बार अमेरिकी चुनाव के नतीजे सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच सकते हैं क्योंकि उन्हें पोस्टल वोटिंग को लेकर संदेह है.

बता दें कि अमेरिका के अधिकतर राज्य कोरोना वायरस से लोगों की सुरक्षा के लिए मेल के जरिए वोटिंग कराने के पक्ष में हैं.जब डोनाल्ड ट्रंप से सवाल किया गया कि अगर वे अपने प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रैट जो बाइडन से हार जाते हैं या चुनाव ड्रा हो जाता है तो क्या वो सत्ता का शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तांतरण करेंगे? इस पर ट्रंप ने कहा, मैं बेलेट को लेकर शिकायत करता रहा हूं. एक रिपब्लिकन ने बैलेट को डिजास्टर बताया है.