टोकन कटवाने धान खरीदी केन्द्रों में उमड़ी किसानों की भीड़ 

349

मगरलोड। प्रदेश में समर्थन मूल्य में एक दिसबंर से धान की खरीदी शुरू हो जाएगी । ब्लाक के धान खरीदी केन्द्र मोहदी, बोरसी, मेघा, मगरलोड, करेली छोटी, भोथीडीह, बेलरदोना, कपालफोडी, सिंगपुर, करेली बड़ी, भेंडरी, खिसोरा में टोकन कटवाने के लिए किसान सुबह 6 बजे से पहुँच गये थे| किसान कतारबध्द होकर अपनी पारी का इंतजार करते रहे। मोहदी सोसायटी में किसान टोकन कटवाने के लिए पानी में भीगते हुये छाता लेकर ऑफिस के सामने डटे रहे। ब्लाक के कई सोसायटी में भीड़ को देखते हुए पुलिस भी बुलवानी पड़ी |