झमाझम बारिश से शहर के कई स्थानों में भरा पानी

562

(राजेश रायचुरा)  धमतरी  | मंगलवार सुबह अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज बारिश शुरू हो गई झमाझम बारिश से हमेशा की तरह शहर के कई वार्डों में पानी भर गया शहर के विमल टॉकीज रोड, भगवती मैरिज ग्राउंड, शिव चौक, सिंधी धर्मशाला के पास आमापारा,  आदि जगहों पर पानी भर गया जिससे पैदल चलने के साथ-साथ वाहन  चलाना भी मुश्किल हो गया  लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा शहर में हो रही कुछ घण्टे की बारिश से हाइवे डूब गया, मालूम हो कि ऐसा हर साल शहरवासियों के साथ होता है मगर अब तक बारिश से शहर के वार्डों गली मोहल्लों यहां तक हाइवे के साथ लोगों को इस बारिश से आने वाली मुसीबत से बचाने कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है।