ज्वलंत मुद्दों पर विधानसभा में मुखर रही विधायक रंजना

841

हरदेव सिन्हा, यूरिया संकट, भवन अनुज्ञा शुल्क में वृद्धि, अवैध शराब जैसे मुद्दों को प्राथमिकता से सदन में रखी 
धमतरी|  छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के मानसून सत्र में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने  विधानसभा के पटल पर क्षेत्र के अनेक गंभीर जनहितकारी तथा लोकहित से जुड़े हुए अनेक मुद्दों को प्रामाणिकता व मजबूती के साथ रखते हुए त्वरित निराकरण की ओर आसंदी सहित सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।


सत्र में विधायक श्रीमती साहू ने बेरोजगारी से त्रस्त तेलिनसत्ती निवासी हरदेव सिन्हा के मुख्यमंत्री निवास के समक्ष अग्नि स्नान करने से मृत्यु हो जाने पर आश्रितों तथा परिवारजनों को मुआवजा व स्थाई नौकरी की मांग की बात रखी, वहीं क्षेत्र में किसानों की खड़ी फसल को आवश्यक यूरिया की आपूर्ति ना कर पाए जाने संबंधी बातों को उठाते हुए कहा कि यह कहीं न कहीं कृत्रिम संकट उत्पन्न  कर अत्यधिक दामों पर यूरिया सहित आवश्यक खादो की बिक्री करने का कुत्सित प्रयास है, जिस पर सरकार लगाम कसने पर विफल हो रही है। क्षेत्र में अविलंब किसानों की मांग के अनुरूप यूरिया की आपूर्ति किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।

बीते दिनों रेत माफियाओं के द्वारा क्षेत्र में दहशत उत्पन्न कर दूसरे राज्यों में रेत की तस्करी को ध्यानाकर्षण करते हुए समुचित कार्रवाई की मांग की तथा उनके संरक्षण दाताओं को भी बेनकाब कर जनता के सामने लाए जाने हेतु सर्वदलीय समिति गठित करने का सुझाव  दिया |
विधायक रंजना  साहू ने गांव और शहर के वार्डो में  बिक रही  अवैध शराब एवं जर्दा युक्त गुटखा को सामाजिक कलंक बताते हुए सदन में बातें रखीं।  उन्होंने आगे कहा कि नशापान के कारण पूरी युवा पीढ़ी नशा की  गिरफ्त में आ गई है, इसकी जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए समग्र रूप से संपूर्ण नशाबंदी का मजबूत कदम उठाने की बात कही ।  विधायक  ने  आगे कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न आर्थिक संकट में निगम द्वारा मनमाना टैक्स  वसूला  जा रहा है | यह  जनता के साथ अन्याय है|  वहीं दूसरी ओर निजी चिकित्सालयों में पिछली सरकार द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड सुविधा के मापदंडों में आने वाले अनेक बीमारियों को अलग कर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले के सुरक्षित जीवन पर संकट उत्पन्न करने की बात कही तथा सभी बीमारियों का इलाज निजी अस्पतालों में किये जाने की बात कही।
कृषि को सरकार के जिम्मेदार लोग अपना महत्वपूर्ण मिशन बताते हैं| लेकिन आज कृषक अपना स्थाई सिंचाई पंप कनेक्शन के लिए घूम रहे हैं | किसानो को  भारी भरकम बिजली बिल थमाया जा  रहा है |  किसान प्रदेश सरकार के लोकलुभावनी वादों में आकर अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। कृषि के रकबो में हो रही कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा  कि अवैध प्लाटिंग प्रशासनिक अधिकारी , नेताओं के संरक्षण में फल फूल  रही  हैं। रोटी, कपड़ा और मकान आम आदमी की बुनियादी आवश्यकता है और इसे सरलता पूर्वक प्राप्त करने का हर व्यक्ति  का नैतिक अधिकार है | किन्तु सरकार इसे उपलब्ध ना कराते हुए अपने दायित्व से विमुख हो रही है| इसे सरलीकृत करते हुए जनहित के अनुकूल बनाने की बात कही | उन्होंने आगे कहा कि विभिन्न सोसायटीओं के माध्यम से उपार्जित धान का समय पर परिवहन नहीं होने के कारण संस्थाओं को होने वाली हानि के लिए जिम्मेदारी तय होनी चाहिए एवं दोषी लोगों पर कार्रवाई की बात कही।
विधायक  रंजना डीपेंद्र साहू द्वारा विधानसभा में याचिकाओं के द्वारा ग्राम मोंगरागहन (डु) में हाई स्कूल भवन निर्माण , गोकुलपुर वार्ड धमतरी में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण  , ग्राम साकरा-पीपरछेड़ी- कंडेल मार्ग में ग्राम पीपरछेड़ी के पास पुल निर्माण , ग्राम संकरदाह से बलियारा मार्ग में रपटा के ऊपर पुलिया निर्माण , ग्राम रांवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, ग्राम देमार से परेवाडीह मार्ग पर स्थित पुल का पुनर्निर्माण करने, ग्राम डाही से डांडेसरा मार्ग पर पुलिया निर्माण करने हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। ज्ञात हो कि विधायक रंजना डीपेंद्र साहू क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दे को सरकार के समक्ष प्रमुखता से रख रही है| नारी शक्ति की प्रबलता के रूप में विधायक रंजना साहू ने आवाज देते हुए जनहित को ही अपना केंद्र बिंदु समझ व समग्र मिशन बनाकर इसे सदन में रखा |