जैन साधु संतों के विहार गमन हेतु केंद्र व राज्य सरकारें विशेष प्रावधान करे: आकाश गोलछा

498

जैन साधु संतों के विहार गमन हेतु केंद्र व राज्य सरकारें विशेष प्रावधान करे: आकाश गोलछा

रायपुर: कोविड 19 की वजह से देश भर में लॉकडाउन के हालात है, जिसके कारण जैन पंथों के अनेकों साधु-साध्वी चौमासा हेतु विहार नही कर पा रहे हैं, कुछ सप्ताह में बारिश का समय आ जायेगा, जिसके बाद जैन साधु-साध्वियों का विहार संभव नही हो पाता। छत्तीसगढ़ जैन युवा श्रीसंघ के प्रदेश महामंत्री आकाश गोलछा ने बतलाया है कि जैन साधु साध्वी पैदल ही अपने मार्ग पर गमन करते हैं, जिससे किसी अन्य स्थान जाने में उन्हें काफी समय लगता है, यदि समय रहते उनके विहार के लिए विशेष प्रशासनिक व्यवस्था व स्वीकृति केंद्र व राज्य सरकारें नही करती हैं तो साधुओं को अपनी चर्या में अनेक बाधाओं का सामना करना पड़ेगा, इस लिए बिना विलंब किये केंद्र व सभी राज्य सरकारों को जैन संतों के लिए आवागम की प्रशासनिक स्वीकृति व सुरक्षा प्रदान करने का आदेश पारित करना चाहिए।
आकाश जैन द्वारा छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को राज्य के अंदर विभिन्न जिलों में जैन संतों के लिए विशेष सुविधा व सुरक्षा के साथ विहार किये जाने पत्र प्रेषित कर मांग रखी है।