जेल में बंदी सहित शहर के आमापारा वार्ड का रहने वाला बुजुर्ग निकला कोरोना पॉजिटिव

549

धमतरी | जिले में 2 कोरोना पॉजिटिव मिले  जेल में बंदी सहित शहर के आमापारा वार्ड का रहने वाला बुजुर्ग निकला कोरोना पॉजिटिव भा. द. वि. की धारा 304 का आरोपी है बंदी कोरोना मरीज निकलने से जेल सहित शहर में हड़कंप  सीएमएचओ ने की पुष्टि  स्वास्थ्य विभाग की टीम हुई रवानाधमतरी जिले में कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है।
धमतरी जिले से दो कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर आ रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो ही जिला मुख्यालय धमतरी से है।आमापारा के 66 वर्षीय बुजुर्ग व जिला जेल धमतरी के 35 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर आई है |गुरुवार को जो खबर सामने आई  कि जेल में बन्द एक बंदी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। बताया गया कि बीते कुछ समय से उसकी तबियत खराब थी, जिसे उपचार के लिये 27 जुलाई को जेल की ओर से मेकाहारा अस्पताल रायपुर भेजा गया था। जहां से उपचार के बाद वह 4 अगस्त को वापस जेल लौटा है। उसके बाद उसे यहां पर सर्दी खांसी की शिकायत थी। जिसकी जांच कराई गई थी उसके बाद जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है। इस खबर के सामने आने के बाद जेल प्रशासन भी सकते में आ गया है। इधर उस बंदी को लेकर यह बताया गया है कि वह जेल में बीते 1 वर्ष से कैद है और धारा 304 का आरोपी है। जेलर श्री कुजूर ने इस मामले की पुष्टि करते हुये बताया कि सर्दी खांसी से पीड़ित बंदी की रिपोर्ट डॉक्टरों ने कोरोना पॉजिटिव बताई है, जिसे कोविड अस्पताल भेजा जायेगा। जेल में भी उसे अलग ही रखा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुर्रे ने पुष्टि कर बताया कि जेल में बन्द एक बंदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।