जिले में संचालित खदानों के मजदूरों की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

484

अपर कलेक्टर ने बैठक लेकर खनिज अधिकारी को दिए निर्देश
धमतरी, | कोरोना वायरस (कोविद-19) के संभावित संक्रमण की जिले में रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर शासन के निर्देश पर 25 मार्च से 14 अप्रैल तक तालाबंदी जारी है। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने जिले में संचालित 23 खदानों में कार्यरत मजदूरों एवं श्रमिकों के आवास, भोजन और स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए थे, जिसके परिप्रेक्ष्य में अपर कलेक्टर श्री दिलीप अग्रवाल ने खनिज विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज दोपहर को आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में संचालित सभी खदानों में कार्यरत मजदूरों के लिए लाॅकडाउन की अवधि में आवास, खाद्यान्न एवं स्वास्थ्य परीक्षण जैसी अनिवार्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए, जिससे कि मजदूर रोजगार की तलाश में अन्यत्र पलायन न करे। इस दौरान अपर कलेक्टर ने खदान में कार्यरत कुछ मजदूरों से दूरभाष पर सम्पर्क कर खदान संचालक द्वारा लाॅकडाउन की अवधि में की जा रही दैनिक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने खदान पट्टेदारों/अनुज्ञाधारकों को निर्देशित किया कि जिले की खदानों में कार्यरत 250 से अधिक मजदूरों को कम से कम अगले 20 दिनों की राशन सामग्री सहित आवश्यक दैनिक उपभोग की वस्तुएं अनिवार्यतः सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही कोरोना वायरस के प्रति मजदूरों को सतत् जागरूक करने, सोशल डिस्टेंसिंग का समुचित पालन करने के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में सहायक खनि अधिकारी श्री सनत साहू सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।