जिले में मिला एक और कोरोना सक्रमित मरीज : कुकरेल सेंटर में किया गया था क्वारंटाइन

465

कुकरेल कोरेंटाइन सेंटर में ठहराए गए लोगों में से एक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया
प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन चिन्हांकित गया, संपूर्ण कुकरैल ग्राम पंचायत कंटेनमेंट ज़ोन घोषित
कलेक्टर ने की संयम बरतने की अपील
धमतरी  नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत कुकरेल के हाई स्कूल में स्थापित किए गए क्वारांटाइन सेंटर में ठहराए गए एक व्यक्ति का कोरोना सैंपल धनात्मक आया है । जिला प्रशासन द्वारा संपूर्ण कुकरैल ग्राम पंचायत क्षेत्र को है कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 मई को मुंबई से धमतरी जिले में पहुंचे 18 प्रवासी व्यक्तियों को कुकरैल के हाई स्कूल में बनाए गए कोरंटाइन सेंटर में ठहराया गया था, जिनमें से संदेह के आधार पर छह ब्लड सैंपल के परीक्षण हेतु एम्स रायपुर भेजा गया था। उन छह में से एक सैंपल पॉजिटिव आया है। शेष पांच नमूनों का नतीजा आना बाकी है। जिला प्रशासन द्वारा धनात्मक रिपोर्ट की सूचना प्राप्त होते ही कंटेनमेंट ज़ोन का निर्धारण कुकरैल में में किया जा चुका है। कलेक्टर  जयप्रकाश मौर्य ने जिलावासियों को संयम बरतने की अपील की है साथ ही  सुरक्षित ढंग से घरों में रहने की अपील की है।