Home Latest जिले में चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

जिले में चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

धमतरी | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदाता जागरूका कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में परीक्षा उपरांत महाविद्यालय परिसर से बाहर निकलते युवा मतदाताओं (रेगुलर व प्राइवेट) को लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए अपील की गई। प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों व कैम्पस एंबेसडर ने भागीदारी की। इसके साथ ही शासकीय नवीन महाविद्यालय आमदी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों तथा निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version