Home Latest सघन कुष्ठ रोग जांच खोज 21 मार्च तक

सघन कुष्ठ रोग जांच खोज 21 मार्च तक

धमतरी | सघन कुष्ठ रोग जांच खेल अभियान का द्वितीय चरण जिले में आगामी 21 मार्च तक चलाया जा रहा है। इस दौरान पंचायतों, स्कूलों आदि में कुष्ठ बीमारी की जानकारी एवं उनकी भ्रांतियों पर चर्चा की जा रही है। साथ ही बच्चों द्वारा कुष्ठ संबंधी निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.मण्डल ने कुष्ठ रोग के लक्षणों की जानकारी देते हुए बताया कि चमड़ी का सुन्नपन दाग, तेलिया, तामिया चमक वाले चकते कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते हैं, शंका होने पर नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क कर दवाई निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में कृष्ठ रोग से जिले में संक्रमित 169 में से उपचार के बाद 155 पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। मितानिन एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा ग्राम एवं शहर स्तर पर कुष्ठ रोगियों का सर्वे किया जा रहा है। जिलेवासियों से अपील की गई है कि कुष्ठमुक्त जिला बनाने के लिये सर्वेक्षण दल का सहयोग जरूर करें।

error: Content is protected !!
Exit mobile version