Home Latest चयन परीक्षा 18 मई को

चयन परीक्षा 18 मई को

धमतरी | एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2024-25 में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिये ऑनलाईन आवेदन 18 अप्रैल व प्रवेश परीक्षा की तिथि 18 मई को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक जिला मुख्यालय में आयोजित किया जायेगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि विद्यार्थी को प्रवेश के लिये ऑनलाईन फॉर्म एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह, संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 89 स्थित आदिवासी विकास विभाग में सम्पर्क कर नियत अवधि में भरकर जमा किया जा सकता है। साथ ही एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह में फॉर्म भरने संबंधी हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है। उक्त परीक्षा संबंधी सभी जानकारी वेबसाईट www.eklavya.cg.nic.in से प्राप्त की जा सकती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version