Home Latest अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही

अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही

थाना मगरलोड एवं सायबर की संयुक्त टीम द्वारा की गई अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही

आरोपी से 16 पौवा देशी मशाला15 पौवा देशी प्लेन कुल 31 पौवा किमती 2960/- रूपये एवं बिक्री रकम 101/-रुपये,01नग स्मार्ट मोबाईल 2000/- रूपये,जुमला 5061/-रूपये किया गया जब्त

आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत,अलग-अलग जगहों पर की गई कार्यवाही

धमतरी l पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन पर सभी अनुभागों में अवैध शराब जुआ, सट्टा के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।इसी तारतम्य में थाना प्रभारी मगरलोड एवं सायबर प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब बिक्री कर रहे है कि तस्दीकी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु तत्काल स्टॉफ रवाना कर ग्राम चारभाठा में संदेही व्यक्ति को पकड़ कर पुछताछ किया जो अपना नाम ललित कुमार महानंद पिता श्यामलाल महानंद, उम्र 22 वर्ष ग्राम चारभाटा को घेराबंदी करते हुये अवैध रूप से शराब बिक्री करते आरोपी ललित कुमार के पास से एक सफेद रंग के प्लास्टिक छोला में 16 नग देशी मशाला पौवा,15 नग देशी प्लेन शराब कुल 31 पौवा,प्रत्येक में 180-180 ML शराब भरी हुई सीलबंद कुल 5.580 लीटर किमती करीबन
2960/-रूपये एवं शराब बिकी रकम 101/- रूपये,एक स्मार्ट मोबाईल फोन 2000/- रुपये,जुमला 5061/- रूपये किये जब्त कर थाना मगरलोड मे अपराध पंजीबद्ध कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत आरोपी के विरुद्ध विधिवत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी का नाम –
ललित कुमार महानंद पिता श्यामलाल महानंद उम्र 22 वर्ष ग्राम चारभाटा थाना मगरलोड,जिला धमतरी (छ.ग.)उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरीक्षक राजेश जगत,सायबर प्रभारी निरी.सन्नी दुबे,प्रआर. लोकेश नेताम,हरीश साहू,दीनू मारकंडे,आर.योगेश नाग,दीपक साहू,मनोज साहू किशन सोनकर,नवीन टंडन का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version