जिले के 2.41 लाख महिला खाताधारकों के जनधन खातों में राशि जमा, सामाजिक दूरी बनाते हुए की आहरण अपील

444

राजेश रायचुरा
धमतरी जिले में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत दो लाख 41 हजार महिला हितग्राहियों के बैंक खातों में 500 रुपए प्रति खाते के मान से राशि जमा हो चुकी है। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने अति आवश्यक होने पर ही अपने खातों से राशि आहरित करने तथा सामाजिक दूरी अपनाने की अपील खाताधारकों से की है। उन्होंने बताया कि महिला खाताधारकों के जनधन खातों में 500-500

रुपए प्रति खाते के मान से राशि जमा कराई जा चुकी है। खाते से जमा राशि निकालने के लिए गांव में कार्यरत बैंक मित्र अथवा बैंकों द्वारा नियुक्त किए गए बी.सी. से भी पैसे प्राप्त किए जा सकते हैं। हितग्राही अति आवश्यक होने की दशा में ही बैंक की शाखा में जाएं। उन्होंने बताया कि जिस हितग्राही के जनधन खाते में राशि आ चुकी है, वह खाते में सुरक्षित है और हितग्राही अपनी जरूरत के हिसाब से कभी भी पैसे आहरित कर सकते हैं। बैंकों में अभी मनरेगा की राशि, वृद्धावस्था पेंशन व अन्य योजनाओं का पैसा शेष आना है। अतः उन हितग्राहियों से भी अपील की गई है कि वे अति आवश्यक होने की दशा में ही बैंक अथवा बीसी के माध्यम से राशि आहरित करें एवं पैसा निकालते समय हरहाल में सामाजिक दूरी का पालन करें।