जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में,”संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकार” संबंधित कार्यक्रम आयोजित

535

धमतरी|  छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में प्रति सोमवार को प्रार्थना के बाद संविधान से संबंधित मुद्दों पर चर्चा आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में आज जिले सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में ’संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकार’ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक तीसरे सप्ताह में अगले सोमवार को ’संविधान में उल्लेखित मौलिक कर्तव्य’ पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार जारी है। छात्र-छात्राएं इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं तथा संविधान के प्रति बच्चों की जिज्ञासाओं को उनके शिक्षकों द्वारा बताया जा रहा है।