धमतरी | अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम-2016 यथा संशोधित नियम-2012 के क्रियान्वयन के संबंध में गठित जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक एक अक्टूबर को आहूत की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं सदस्य सचिव जिला स्तरीय वन अधिकार समिति ने बताया कि कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में यह बैठक दोपहर एक बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित किया है। उन्होंने इस दिन जिले की सभी देशी, विदेशी मदिरा दुकान, एफ.एल. 3 बार, एफ.एल. 4 क एवं भण्डारण भाण्डागार को बंद रखने के निर्देश दिए