जिला पंचायत में पंचायत संवर्ग शिक्षकों के नियमितीकरण,समयमान वेतनमान एवं आपसी स्थानांतरण पर लगी मुहर

246

धमतरी | छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा विगत दिवस जिलाध्यक्ष डॉ भूषणलाल चंद्राकर के नेतृत्व में जिला सीईओ श्रीमती नम्रता गांधी को पात्रता धारी पंचायत संवर्ग के व्याख्याता शिक्षकों के नियमितीकरण, डीएलएड उपाधि धारी व्याख्याताओं के नियमितीकरण, पात्रताधारी पंचायत संवर्ग शिक्षकों के समयमान वेतनमान आदेश, परीक्षा अनुमति आदेश सहित समस्त प्रकार के लंबित एरियर्स भुगतान के लिए आवंटन जारी करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया था।  इस  संबंध  में उसी दिन जिलाध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकर ने  जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के सभापति  नीशू चंद्राकर से पंचायत संवर्ग के शिक्षकों के नियमितीकरण के संबंध में टेलिफोनिक चर्चा की ।  नीशू चंद्राकर ने आगामी जिला पंचायत के सामान्य प्रशासन की बैठक में इस पर प्रस्ताव पारित कराने एवं इसके निराकरण कर आदेश जारी करने के लिए आश्वस्त किया | जिला पंचायत धमतरी ने  16 अक्टूबर को अपने सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में अन्य मुद्दों के साथ पंचायत संवर्ग शिक्षकों के मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए नियमितीकरण, समयमान वेतन, आपसी स्थानांतरण पर अनुमोदन करते हुए अपनी मुहर लगा दी। जिससे समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग एवं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन में हर्ष व्याप्त है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी ने  सीईओ  नम्रता गांधी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के सभापति नीशू चंन्द्राकर एवं समस्त जिला पंचायत सभापति एवं सदस्यों का आभार माना है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर के नेतृत्व में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंन्द्राकर से भें कर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष के साथ जिला पंचायत सदस्य गोविन्द साहू  एवं अमरदीप  साहू भी उपस्थित थे। आभार व्यक्त करने वाले प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष डॉ भूषणलाल चन्द्राकर, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, प्रांतीय कोष प्रभारी शैलेन्द्र पारीक, जिला उपाध्यक्ष नंद कुमार साहू , जिला सचिव बलराम तारम, जिला महासचिव आशीष नायक, मगरलोड पूर्व  ब्लॉक अध्यक्ष नरेश कुमार  साहू , मगरलोड ब्लाक सचिव वीरेन्द्र साहू , सह सचिव भींगेश सिंघारे सहित संघ पदाधिकारी  उपस्थित थे।