जानकारी छुपाने से कोरोना वायरस से बचाव नहीं हो सकेगा अपितु जानकारी देने और सही जागरूकता से ही बचाव संभव हैं

499

(राजेश रायचुरा) धमतरी ! जानकारी छुपाने से कोरोना वायरस से बचाव नहीं हो सकेगा अपितु जानकारी देने और सही उपचार लेने से ही बचाव संभव हैं कोरोना वायरस को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा।

गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाहाल में अपर कलेक्टर अग्रवाल, एएसपी मनीषा ठाकुर और जिला कोरोना प्रभारी डॉ फूलमाली ने बताया कि कोरोना वायरस से भयभीत होने की जरूरत नहीं है।

जागरूकता से इस वायरस से लड़ा जा सकता है। कहा कि बराबर हाथ धोया जाये, साफ सफाई रखी जाये, बाहर से आने वाले चाहे वे दूसरे प्रदेश  से आये हो या विदेेेश से आने वालों के सम्पर्क में न आये।कोई बाहर से आया हो और उसमें सर्दी जुकाम जैसे कुछ लक्षण है तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी जाये। ही यह भी कहा कि वायरस को लेकर ऐहतियातन सुरक्षा के बहुत से उपाय किये जा रहे है। स्कूल कालेेज सिनेमाघर के अलावा प्रशिक्षण केंद्र बैठकें आदि बन्द कर दिया गया है, जिले में धारा 144 लगा दी गई है।

लोगों से इस वायरस से सुरक्षित रहने सतर्क रहने लगातार अपील करते हुये सहयोग मांगा जा रहा है। बैठक के दौरान निगम महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, निशु चंद्राकर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, मोहन लालवानी, नरेंद्र रोहरा, रोहरा, चेतन हिंदुजा, आवेश हाशमी, मोटवानी, राजीव सिन्हा, डॉ बीके साहू, डॉ राकेश सोनी समेत शहरवासी व  पत्रकार व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।