जवानों के मानसिक तनाव को दूर करने योगाभ्यास

562

धमतरी | पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी के निर्देश पर चलाए जा रहे स्पंदन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू के द्वारा समय-समय पर जवानों से रूबरू होकर उनके बेहतर स्वास्थ्य हेतु पी.टी., योगाभ्यास एवं खेलकूद कराने निर्देशित किया गया है।  राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अधीनस्थों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुनकर यथोचित निराकरण करने, थाना परिसर व उसके आसपास साफ-सफाई रखने तथा थाना में आगंतुकों से शालीनता पूर्वक व्यवहार करने निर्देश दिए गए हैं।

इसी परिप्रेक्ष्य में उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती सारिका वैद्य द्वारा रक्षित केंद्र धमतरी ग्राउंड में जनरल परेड दिवस पर अधिकारी-कर्मचारियों के साथ पी.टी. एवं  योगाभ्यास  में हिस्सा लिया तथा उन्हें मनोबल ऊंचा रखकर कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान स्वयं को सुरक्षित रखते हुए लगन एवं मेहनत से कर्तव्य निर्वहन की समझाइश दी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार इकाई के दूरस्थ थानों में पदस्थ जवानों के मानसिक तनाव को दूर करने व उन्हें स्वस्थ बनाए रखने हेतु समय-समय पर पी.टी., खेलकूद एवं योग का अभ्यास किया जा रहा है। साथ ही आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से साफ-सफाई एवं  पौधरोपण भी किया जा रहा है।