धमतरी | आबकारी मंत्री कवासी लखमा 15 अगस्त को ध्वजारोहण के लिए धमतरी पहुंचे थे. यहां उन्होंने एकलव्य खेल मैदान में सुबह ध्वजारोहण किया. इसके बाद गंगरेल स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे यहां भोजन किया. इस बीच कांग्रेस नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने भी उन्होंने मुलाकात की. गेस्टहाउस में सभी से मुलाकात के बाद मेयर विजय देवांगन और अन्य कांग्रेस के नेताओं के साथ आबकारी मंत्री लखमा घूमने के लिए निकल गए. गंगरेल डैम के किनारे सभी बैठकर मौसम का मजा ले रहे थे. इसी दौरान देशभक्ति गीतों का दौर शुरू हो गया. कार्यकर्ताओं और नेताओं ने ताली बजाते हुए गीत गाना शुरू किया. आबकारी मंत्री खुद को रोक नहीं सके और उठकर नाचने लगे. इसके पहले भी कई कार्यक्रमों में लखमा खुद को डांस करने से नही रोक पाए हैं.
.