मगरलोड। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है | शहर से लेकर गावों तक कोरोना का कहर देखा जा रहा है | गुरूवार को मगरलोड ब्लाक में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गये ।
बीपीएम मनोज पटेल ने बताया कि जनपद पंचायत मगरलोड में पदस्थ महिला कर्मचारी समेत तीन कोरोना मरीज पाए गये । महिला कर्मचारी डायबिटीज व अन्य बीमारी से ग्रसित है । उन्होंने कोरोना जांच करवाई जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई । उसे कोविड अस्पताल धमतरी ले जाया गया। ग्राम भैसमुंडी के 30 वर्ष एवं ग्राम छिपली के कोरोना मरीज के संपर्क में उनके परिवार के 20 वर्षीय युवक कोरोना पाया गया। दोनों युवकों को होम आइसोलेट किया गया ।