जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने किया मनरेगा कार्य का निरीक्षण

418

धमतरी । धमतरी जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने अपने जनपद सदस्य क्षेत्र ग्राम सारंगपुरी, देवपुर, ढीमरटिकुर में रोजगार गारंटी योजना के कार्यो का जायजा लिया एवं सभी मनरेगा में काम करने वालों को कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंस व फिजिकल

डिस्टेन्स पालन करने का आह्वान किया। सभी गांवों के मनरेगा कार्य कर रहे श्रमिको के साथ सरपंच, पंच, रोजगार सहायक, मेट उपस्थित रहे। सभी ने जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू के बातों को स्वीकार कर नियम के अनुसार चलते हुए फिजिकल डिस्टेन्स का पालन करने कटिबद्ध हुऐ।