छ.ग. विधुत  कर्मचारी जनता यूनियन का नव वर्ष मिलन समारोह

361

छ.ग. विधुत  कर्मचारी जनता यूनियन धमतरी एवं कुरूद संभाग द्वारा प्रतिवर्षानुसार नव वर्ष 2021 के आगमन पर नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन पावर हाउस धमतरी में किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि अजय बाबर प्रांतीय महासधिय, जनता युनियन विशिष्ट अतिथि पी के. उपाध्याय, से. नि. लेखाधिकारी, डी एल. नाग से. नि. अनुभाग अधिकारी, आर बी साहू  से. नि. लेखापाल एवं एम.एल. निर्मलकर, से.नि.लाईन सुपरवाईजर थे । अध्यक्षता एस.एल धीवर संभागीय अध्यक्ष द्वारा किया गया ।

समारोह में मुख्य अतिथि अजय बाबर द्वारा कहा गया कि विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन हमेशा से कर्मचारियो, कपनी एवं राष्ट्रहित में कार्य करता रहा है । कर्मचारियों के सभी समस्याओं का त्वरित समाधान कराने में अपनी भूमिका निभाता रहा है। उन्होनें कुरूद एवं धमतरी संभाग के कर्मचारियों द्वारा बताये गये समस्याओं का हर स्तर पर समाधान कराने आश्वस्त किया गया तथा कर्मचारियों को एकजुट रहने का संदेश दिया ।

विशिष्ट अतिथि पी.के उपाध्याय से.नि. लेखाधिकारी द्वारा कहा गया कि कंपनी में सेवा के दौरान वे  हमेशा से जनता यूनियन से जुड़े रहे है और सेवानिवृत्ति के बाद भी जनता यूनियन का सहयोग प्राप्त होता है. यह हमारे लिये गर्व का  विषय है विशिष्ट अतिथि डी.एल. नाग, सेनि. अनुभाग अधिकारी ने कहा कि जनता यूनियन एकमात्र संगठन है जो कि हर स्तर पर कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिये संघर्ष करता है. यही कारण है कि ये आजीवन जनता यूनियन के प्राथमिक सदस्य रहे हैं । उन्होने अपनी ओर से रू. 5000/- संगठन को सहयोग राशि भेंट किया । विशिष्ट अतिथि आर.बी. साहू से.नि लेखापाल एम एल निर्मलकर, से नि लाईन सुपरवाईर आदि ने भी अपने अनुभव बांटे । जी.एल. गजेन्द्र, से. नि कार्या. सहायक द्वारा रू. 1000/- सहयोग राशि संगठन को भेंट किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे धमतरी कुरूद संभाग के अध्यक्ष एस.एल धीवर ने अपने उदबोधन में कहा कि संगठन में ही शक्ति है यदि आपका संगठन मजबूत नहीं है तो आप अपनी कोई भी समस्या का समाधान नहीं करवा सकते । उन्होंने सभी कर्मचारियों से संगठन से सक्रिय रूप से जुडे रहने का आव्हान किया। कार्यक्रम में कुरूद से विक्रांत ठाकुर अध्यक्ष, प्रकाश साहू कोषाध्यक्ष, ज्ञानचंद साह, मनीष साहू भेण्डरी, तीजूलाल धीवर नगरी धमतरी जोन से विरेन्द्र नेताम, चंदूलाल टेमरे, एनके साहू के के ताहणे, जीपी साहू गिरीश शर्मा, सालिकराम अर्जुनी उपसंभाग से रामचंद रजक, के.के. यदु  गोकुलपुर से मोहित बादे, हितेन्द्र दुबे, विनोद साहू, मगरलोड से धनेश साहू, भखारा से के. डी. देवांगन कृष्णा शासन, कुकरल से गजेन्द्र टण्डन, रामगोपाल साहू, सुशीत जुरी, टी.एस. जी. उपसंभाग से दशलाल मरकाम एक बही संख्या में धमतरी एवं कुरुद सभाग के कर्मचारीगण उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन योगेश मेश्राम  टीएसजी उपसभाग द्वारा किया गया ।