छिपी प्रतिभा को उजागर करने प्रतियोगिता एक सशक्त माध्यम: पूर्णिमा

519

धमतरी | ग्राम भोथली में हुनर एक नई कला के तहत कोरोना काल में लोगो को जागरूक करने एवं बच्चों की प्रतिभा को निखारने कोरोना से बचाव विषय पर चित्रकला एवं नारा लेखन प्रतियोगिता काआयोजन किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वमी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना कर किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पूर्णिमा बनपेला जनपद सदस्य सांकरा थी | अध्यक्षता गणेश प्रसाद साहू रासेयो कार्यक्रम अधिकारी ने की| विशिष्ट अतिथि के रूप में बालमुकुंद साहू उपसरपंच, खोलेश्वर साहू उपस्थित थे। प्रतियोगिता को दो वर्गों प्राथमिक वर्ग एवं माध्यमिक वर्ग में बांटा गया था । चित्रकला  में  प्राथमिक वर्ग पर प्रथम स्थान प्रदीप साहू व द्वितीय स्थान मीनाक्षी साहू एवं माध्यमिक वर्ग  में प्रथम स्थान अंजली जोशी व द्वितीय स्थान विद्या साहू ने प्राप्त किया | नारा लेखन में प्रथम स्थान चेनेन्द्र एवं वेसलेन्द्र ने द्वितीय स्थान बनाया। मुख्य अतिथि श्रीमती पूर्णिमा बनपेला जनपद सदस्य ने बच्चों को आशीर्वचन प्रदान करते हूए कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों के अंदर छिपी कला का विकास होता है। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू ने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम होते रहना चाहिए| प्रतियोगिता बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होती है| बच्चों के  भीतर छिपी  प्रतिभा सामने आती है| अतिथियों द्वारा सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड  देकर सम्मानित किया गया| इस अवसर पर नंदकिशोर साहू, संतोष सेन, नीलकण्ठ बनपेला, रासेयो स्वयंसेवक लुकेन्द्र कुमार, अर्जुन सिंह, गोविंद चक्रधारी, छबीराम साहू, शमिक साहू एवं अन्य बच्चे उपस्थित थे ।