छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता के लिये किया प्रेरित

438

धमतरी | छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय  राजीव गांधी के जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाने गया | सदभावना दिवस के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल पोटियाडीह के छात्र.छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा सामुदायिक भवन पुसई तालाब के पास  संचालित पढई तुंहर सामुदायिक भवन में  व्यख्याता प्रदीप कुमार साहू ने सद्भावना प्रतिज्ञा दिलाते हुये कहा गया कि जाति संप्रदाय क्षेत्र धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा।  प्रतिज्ञा दिलाते हुए छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय एकता समभाव के लिए प्रेरित किया गया ।