Home Education छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने पूर्व विधायक हर्षद मेहता से की मुलाकात, मांगों...

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने पूर्व विधायक हर्षद मेहता से की मुलाकात, मांगों का सौंपा ज्ञापन 

धमतरी |छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला शाखा धमतरी के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष डॉ भूषणलाल चंद्राकर, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू के नेतृत्व पूर्व विधायक हर्षद मेहता से मुलाकात कर शिक्षक एलबी संवर्ग की विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपकर उसके निराकरण हेतु विस्तृत रूप में चर्चा की। सर्वप्रथम पदाधिकारियों ने वर्तमान सरकार के जनघोषणा पत्र के वादे के अनुरूप 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षाकर्मियों का संविलियन करने के लिए सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसके बाद पदाधिकारियों ने शिक्षक एलबी संवर्ग के अन्य लंबित मांग जो सरकार के घोषणा पत्र में भी सम्मिलित है जैसे क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, अनुकंपा नियुक्ति, पुरानी पेंशन बहाली, जुलाई 2019 से लंबित महंगाई भत्ता तथा 2 वर्ष की अतिरिक्त सेवा अवधि के लिए वेटेज का निर्धारण सहित धमतरी विकासखंड सहित धमतरी जिले के लंबित पंचायत संवर्ग के अनुकंपा नियुक्ति, समस्त प्रकार के लंबित एरियर्स भुगतान व एलबी संवर्ग के पीएचडी धारक शिक्षकों को नियमानुसार दो वेतन वृद्धि प्रदाय करने हेतु आवश्यक पहल करने हेतु विस्तृत रूप में चर्चा की गई । पूर्व विधायक हर्षद मेहता ने  पदाधिकारियों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने के पश्चात मांगों को प्रमुखता से शासन एवं प्रशासन तक पहुंचाने के लिए पूर्ण रूप से आश्वस्त किया गया। प्रतिनिधिमंडल में जिला महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी सविता छाटा, धमतरी ब्लॉक अध्यक्ष गेवा राम नेताम आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version