चैम्पियन मुंबई इंडियंस को मिले 20 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स को मिला ये इनाम

445

नई दिल्ली | दिल्ली कैपिटल्स को IPL-13 के फाइनल में मात देकर मुंबई इंडियंस ने पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का पांचवां खिताब जीतकर IPL में अपनी श्रेष्ठता साबित की. इससे पहले मुंबई ने 2013, 2015, 2017 और 2019 में खिताबी जीत हासिल की थी. फाइनल में रोहित के धुरंधरों ने दिखाया कि क्यों उनकी टीम आईपीएल इतिहास की सफलतम टीमों में से एक है.

आईपीएल के 13वें सीजन के फाइनल के बाद इनामों की बारिश हुई. चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि हासिल हुई. फाइनल में हारी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12.5 करोड़ रुपये इनाम की हकदार बनी. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फाइनल में मुंबई इंडियंस (MI) से मिली हार के बाद कहा कि उन्हें अपनी टीम के खिलाड़ियों पर गर्व है क्योंकि फाइनल में पहुंचना छोटी उपलब्धि नहीं है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची और अय्यर ने कहा, ‘हम अब और मजबूत होकर वापसी करेंगे और कोशिश करेंगे कि हम ट्रॉफी जीत जाएं,’ अय्यर ने दूसरे स्थान पर रही टीम का 12 करोड़ 50 लाख रुपये का चेक लेने के बाद कहा, ‘आईपीएल हमेशा आपको हैरान करती है. यह लीग शायद सबसे कठिन लीग में से एक है. इस लीग में खेलने का अहसास अद्भुत है. यह शानदार सफर रहा. मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है, फाइनल में पहुंचना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. यह शानदार उपलब्धि है. आईपीएल जीतना और ज्यादा बड़ा है – यह इससे एक कदम आगे है.’