चेन्नई सुपर किंग्स के एक खिलाड़ी को कोरोना, 12 सपोर्ट स्टाफ भी संक्रमित

453

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के एक खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इस टीम के 12 सपोर्ट स्टाफ भी संक्रमित हैं.  सूत्रों के मुताबिक, ये खिलाड़ी भारतीय हैं. कोरोना के मामले आने के बाद टीम ने एक सप्ताह के लिए क्वॉरंटीन पीरियड बढ़ा दिया है. यूएई में हर एक टीम के लिए छह दिनों का क्वॉरंटीन पीरियड है.

इसकी समय सीमा कल खत्म हो रही है इससे पहले कोरोना के मामले सामने आने के बाद टीम के खिलाड़ी अब फिलहाल क्वॉरंटीन में ही रहेंगे. सभी खिलाड़ियों की अब चौथी बार कोरोना की जांच होगी.