धमतरी | चारामा के स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर ने छुट्टी पर आए सैनिक अशोक कांगे के साथ बीच बाजार में गाली देकर मारपीट की गई | इस घटना से धमतरी के पूर्व सैनिकों में आक्रोश है| जिले के पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए डॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग की है |
इसके लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर को दिया जायेगा। पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला धमतरी की रविवार को आयोजित बैठक में चारामा में डॉक्टर द्वारा सैनिक से मारपीट तथा मुम्बई में पूर्व नवसैनिक के साथ मारपीट की कड़े शब्दों में निंदा की गई | इस घटना से धमतरी जिले के पूर्व सैनिकों में काफी रोष देखा गया । इस अवसर पर अध्यक्ष केपी साहू , सचिव मुरारी लाल साहू , सुनील जॉन, अशवनी पाटकर, तुलसीराम साहू , लक्ष्मीनारायण सोनकर, मनेशपुरी गोस्वामी, अजय पुरी गोस्वामी, ओमप्रकाश साहू , परमानंद साहू, प्राण सिंह सिन्हा, चंद्रकुमार यदु एवं अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित थे ।