धमतरी| ग्राम पीपरछेड़ी (कंडेल) में सड़क किनारे एक बन्दर मृत अवस्था में पड़ा था | इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो वे घटनास्थल पहुंचे | ग्रामीणों ने सामाजिक रीति रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार किया |
तालाब के किनारे वानर के शव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई | ग्रामीणों ने इस स्मृति को सहेजने जल्द ही मंदिर बनाने की बात कही | इस अवसर पर धनेंद्र साहू, मोहनीश कवर , दानी साहू ,चुनेश्वर साहू, निलेश ढीमर, पोखराज कवर,तेजेन्द्र साहू, दीपक साहू, जय कवर, किरण कवर , भानुप्रताप साहू मौजूद थे |