धमतरी | ग्राम पंचायत रुद्री में लगभग 10 -15 वर्षों से जल निकासी समस्या एवं आवागमन की समस्या बनी हुई थी | ग्राम पंचायत रुद्री के ग्रामीण लंबित समय से बस्ती रोड में जाने वाले मार्ग पर पुलिया निर्माण एवं सीसी रोड निर्माण कार्य की मांग कर रहे थे | अब उनकी मांग जल्द पूर्ण होगी | विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने अपने विधायक निधि से स्वीकृति प्रदान कर उनकी मांगों को पूर्ण किया। जिससे ग्राम वासियों में हर्ष व्याप्त है| ग्राम वासियों ने बताया कि बरसात के समय में पुलिया निर्माण नहीं होने के कारण बस्ती के घरों व मोहल्ले में पानी भर जाता था। ग्रामीण अपनी मांग लेकर विधायक के पास गये थे | विधायक ने हमारी फरियाद सुन कर हमारी मांग को पूरी की है| अब पुलिया निर्माण हो जाने से सुविधा प्राप्त होगी। भूमिपूजन कार्य विधायक रंजना डिपेंद्र साहू के मुख्य अतिथिय एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा संपन्न हुआ। विधायक ने ग्राम रुद्री में विराजमान आदिशक्ति मां भवानी की पूजा अर्चना कर नवरात्र पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा साहू, जनपद सदस्य जागेंद्र साहू, सरपंच अनिता यादव, गंगरेल मंडल उपाध्यक्ष दीपलता ध्रुव, पूर्व पार्षद सविता यादव, वीरेंद्र साहू, उपसरपंच प्रीतम साहू, कांति साहू, नरेंद्र निर्मलकर, हरिश कौशिक, डेरहू राम साहू, गोपाल साहू, हंसराज साहू, राधेश्याम साहू, शैलेंद्र रोही, राहुल ठाकुर, कुंवर सिंह निषाद, मनराखन साहू पुरुषोत्तम साहू, रोहित यादव, राजाराम साहू, रामरतन साहू घनश्याम साहू, खीलु राम, अंकाल सिंह साहू, पितांबर राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। सरपंच, उपसरपंच, पंच एवं ग्रामीणों ने विधायक द्वारा निर्माण कार्यों की स्वीकृति देने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया |