गोधन न्याय योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिली मजबूती:  डॉ. लक्ष्मी ध्रुव

477

नगरी | मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने ग्राम पंचायत गट्टासिल्ली के ग्राम तालपारा में जय श्री भुकुर्रा बाबा गौठान का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार किसानों, मजदूरों एवं पशुपालकों के हित में लगातार कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी को सहेजने की दिशा में कार्य किया जा रहा है |डॉ. ध्रुव ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना से ग्रामीणों के जीवन में बदलाव आया है।

न्याय योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़े हैं। गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर खरीदी 2 रू. प्रति किलो की दर से की जा रही है। खरीदे गए गोबर से वर्मी कम्पोस्ट (गोबर खाद) तैयार कर 8 रू. किलो में बेचा जाएगा। गोबर खाद के उपयोग से जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। मौके पर पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव, सरपंच अमीला सामरथ, कमलेश मिश्रा, राघवेन्द्र वर्मा, कृष्ण कुमार कश्यप, निकेश ठाकुर, जावेद मेमन, नटवर नेताम, नोहर नेताम, विश्वजीत नेताम, संजय शण्डिल्य, झाड़ूराम नेताम, कमलेश सिन्हा,जितेंद्र सिन्हा एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।