धमतरी | शनिवार को धमतरी में बस स्टैण्ड के पीछे किराये का गोदाम लेकर अवैध गुटखा बनाने का कारोबार उजागर हुआ। संयुक्त जांच टीम ने दबिश देकर वहां अवैध रूप से गुटखा बनाने की मशीन जब्त की है। अवैध कारोबार करने वाला फरार है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बस स्टैण्ड के पीछे स्थित एक गोदाम में यह अवैध कारोबार चलता था। गोदाम में राजबाग, फेन कंपनी के रेपर भी मिले। जांच टीम में एडीसी मीनाक्षी वैष्णव, नायब तहसीलदार चन्द्रप्रकाश साहू, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय कुमार सोनी, खाय निरीक्षक नरेश पिपरे, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी भावेश गौतम, नमूना सहायक गिरजा शंकर वर्मा शामिल रहे। प्रशासन विभाग की अभिहित अधिकारी मीनाक्षी वैष्णव ने सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि 13 मई को एसडीएम मनीष मिश्रा को जानकारी मिली कि बस स्टैण्ड के पीछे के राइस मिल परिसर के गोदाम में गुटखा का कारोबार हो रहा है।
फिर औषधि प्रशासन विभाग, खाद्य विभाग, राजस्व और पुलिस की संयुक्त जांच टीम बनाई गई। ये सभी 13 मई को राईस मिल परिसर पहुंचे। जहां गोदाम में ताला बंद था। 16 मई शनिवार को जांच टीम द्वारा राईस मिल परिसर पहुंचकर गवाहो के समक्ष गोदामों का ताला तोड़ा गया। जहां अवैध रूप से रखे गुटखा बनाने के रॉ मटेरियल और गुटखा बनाने की मशीन मिली। प्रथम दृष्टया में यह लाखों का माल है। यह कारोबार बिना लायसेंस के चल रहा था। अधिकारी ने बताया नमूना ले कर इसे राज्य परीक्षण प्रयोगशाला काली बाड़ी रायपुर भेजा जाएगा। जहां से रिपोर्ट आने के बाद सीजीएम न्यायालय में पेश कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।