गोकुलपुर अखाड़ा के राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ियों का सम्मान

672

धमतरी | जिला काग्रेस कमेटी के जिला खेल सेल द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य के जय बजरंग अखाड़ा गोकुलपुर के कुश्ती के राष्ट्रीय खिलाड़ियों का मेडल एवं प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया  जिसमें द्रोपती साहू, ओमिन साहू, वेद कुमारी नेताम, अरिहंत भोयर, टोकेश्वर साहू, गोपेन्द साहू, पुरूषोत्तम यदु, नागेश भोयर, योगेश साहू, होमलाल साहू शामिल है |


सम्मान मिलने पर उस्ताद  भगवान सिंह यादव, राजकुमार नेताम, अंकालू भोयर, निखलेश दीवान, राजा देवांगन, मेघराज यदु, मुकेश साहू, नुमेश यादव, विजय कुमार यादव, वार्ड पार्षद श्रीमती संविता कंवर समेत जय बजरंग अखाड़ा गोकुलपुर के सभी पहलवानों ने बधाई एवं शुभकामनाएं  दी है |