गुरूकुल क्रिकेट एकेडमी धमतरी द्वारा दिनांक 24 फरवरी से चार दिवसीय क्रिकेट स्किल वर्कशाप का आयोजन

432

धमतरी |  जिला के प्रतिभावान ड्यूस बाॅल क्रिकेट खिलाडियों की प्रतिभा को निखारने के लिये धमतरी जिला क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त गुरूकुल क्रिकेट एकेडमी द्वारा 24 फरवरी से सभी आयुवर्गों के लिये चार दिवसीय क्रिकेट स्किल वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है । इस वर्कशाप हेतु स्थानीय पी.जी.कालेज क्रिकेट स्टेडियम में पुरूष एवं महिला क्रिकेट खिलाडियों का पहले आओ पहले पाओ, आधार पर पंजीयन प्रारंभ किया गया है ।
गुरूकुल क्रिकेट एकेडमी के सदस्य श्री सतीशचन्द्र त्रिपाठी, श्री जयन्त बाबर, श्री साबिर कुरेैशी हैं । गुरूकुल क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच श्री राजय सिंह परिहार, बीसीसीआई लेबल बी ट्रेन्ड कोच व पूर्व रणजी खिलाडी व सहायक कोच धमतरी जिले के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाडी श्री सकुश गुप्ता हैं ।
श्री सतीशचन्द्र त्रिपाठी तथा श्री जयन्त बाबर ने बताया है कि श्री राजय सिंह परिहार ने गुरूकुल क्रिकेट एकेडमी धमतरी के मुख्य कोच का दायित्व स्वीकार करते हुये प्रसन्नता जाहिर की है तथा उनका धमतरी से काफी जुडाव है । ज्ञात हो कि श्री परिहार ने 1980 के दशक में स्थानीय मिशन ग्राऊंड धमतरी में ड्यूस बाॅल क्रिकेट मैचेस खेलने आने की जानकारी देते हुये हमउम्र क्रिकेट खिलाडियों का स्मरण किया ।
गुरूकुल क्रिकेट एकेडमी धमतरी के मुख्य कोच श्री राजय सिंह परिहार, बीसीसीआई लेबल बी ट्रेन्ड कोच, पूर्व रणजी खिलाडी, सीएससीएस अंडर-23 के मुख्य कोच, पूर्व उपाध्यक्ष सीएससीएस, पूर्व कोच अंडर-19, पूर्व चयनकत्र्ता एवं कोच महिला सीनियर, अंडर-23 के मुख्य चयनकत्र्ता तथा अविभाजित मध्यप्रदेश में एमपीसीए के विभिन्न आयुवर्गों की टीम के मुख्य चयनकत्र्ता तथा मुख्य कोच रहे हैं ।
श्री सतीशचन्द्र त्रिपाठी तथा श्री जयन्त बाबर ने धमतरी जिले के सभी आयुवर्गों के पुरूष एवं महिला क्रिकेट खिलाडियों को अधिक से अधिक संख्या में क्रिकेट स्किल शिविर में पंजीयन कराकर क्रिकेट में कैरियर बनाने की सलाह दी है । क्रिकेट स्किल शिविर में चयनीत खिलाडियों की प्रतिभा निखारने हेतु माह अप्रेल 2020 में 50 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जावेगा ।

RAJESH RAICHURA

9425505222