गायत्री परिवार ने ग्राम कचना में भूखो को कराया भोजन

450

राजेश रायचुरा

धमतरी | कोरोना वायरस जैसे विश्व व्यापी महामारी को रोकने, लोगों को जागरूक करने साथ मे पीड़ित मानवता की सेवा करने आपदा प्रबंधन कार्य में जिला. प्रशासन के निर्देशों एवं मार्गदर्शन मे गायत्री परिवार द्वारा सहयोग दिया जा रहा है. जिला समन्वयक दिलीप नाग ने बताया कि भखारा ब्लॉक के ग्राम कचना मे दूसरे जिले के ठहरे हुए लगभग 65 व्यक्तियों को जिला प्रशासन के निर्देश पर दोपहर का खाना पकाकर उन्हें भरपेट भोजन कराया गया.

जिसमें गायत्री परिवार के स्थानीय परिजन कचना से पुरानिक राम साहू, हंचलपुर एवं गातापार से डा. प्रहलाद साहू, धनराज महार, नारायण साहू, . मडे़ली से राधेश्याम देवांगन, पूरण साहू, श्यामलाल यादव, मनीष साहू, भेषण साहू आद परिजनों का शानदार सहयोग रहा. इसी क्रम मे पिछले दो दिनों से धमतरी. नगर के रत्नाबांधा, पंचवटी कालोनी, कलेक्ट्रेट कालोनी, ऐवं रुद्री मे घर पहुंच सेवा के अंतर्गत ताजी हरी सब्जियां उपलब्ध करा रहे हैं. जिनमें प्रमुख रूप से जिला. समन्वयक दिलीप नाग, रेडक्रॉस के जिला संगठक प्रदीप साहू, गोवर्धन साहू, लक्ष्मण साहू, उपेन्द्र सिन्हा, चेमन साहू, प्रेम शंकर चौबे प्रमुख है. यह सहयोग कार्य जिला प्रशासन के निर्देश एवं मार्ग दर्शन मे किया जा रहा है.