गांधी जयंती को सत्याग्रह पदयात्रा कर मांगेंगे – मोदी की गारंटी लागू करो

6

2 अक्टूबर को हजारों शिक्षक मांगेंगे अपना अधिकार

शिक्षक मोर्चा ने किया शिक्षकों से रायपुर पहुंचने का आह्वान

धमतरी | छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला धमतरी के जिला संयोजक डा भूषणलाल चंद्राकर,दिनेश पांडे ,दौलत राम ध्रुव ने कहा कि 2 अक्टूबर को मोदी की गारंटी लागू करने सत्याग्रह पदयात्रा करके हजारों शिक्षक एल बी अपना अधिकार मांगेंगे तथा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपेंगे।जिला संचालकों ने बताया कि जिन मांगो को लेकर एल बी संवर्ग ज्ञापन सौपेंगे उसमें मोदी जी के गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान प्रदान किया जावे। समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान ) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जावे। पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करने एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जावे। माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक WA/261/2024 में डबल बैंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/02/2024 के तहत सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान का विभागीय आदेश जारी किया जावे। शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 01 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाये तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ/सीजीपीएफ खाता में किया जाए।उक्त मांगों के समर्थन में जिला धमतरी के समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग से राजधानी रायपुर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील प्रदेश सह संयोजक देवनाथ साहू,शैलेंद्र कुमार पारीक,हुलेश चंद्राकर नवीन मार्कंडेय, रोमन रात्रे, अभिषेक सिंह, टेमन साहू,सविता छाटा बी यदु जिला सह संचालक नंद कुमार साहू,गणेश साहू,तीरथ राज अटल, नारद बघेल,रामदयाल साहू,बलराम तारम,राजेश यादव आशीष नायक ,कैलाश साहू,ब्लॉक सह संचालक गेवाराम नेताम,शैलेंद्र कौशल,दिनेश साहू,रमेश यादव,कैलाश सोन, लुकेश साहू, शरीफ बेग मिर्जा, तेजलाल साहू, नरेंद्र सिन्हा, शिप्रा कन्नौज हरीश साहू,धर्मेंद्र साहू ,टीकम साहू,शेष नारायण साहू, तोमल साहू,भगवती साहू ,राजकुमार क्षत्रिय …………..आदि ने की है