गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु अधिकतम 10 व्यक्ति, सूर्यास्त के पूर्व प्रतिमा विसर्जन

530
गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु ली गई शांति समिति की बैठक , बैठक में उपस्थित गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश

धमतरी | शांति समिति की बैठक बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे द्वारा गणेशोत्सव समितियों के पदाधिकारियों को समझाईश देते हुए कहा कि सभी समितियां शांतिपूर्वक गणेश प्रतिमा के विसर्जन करें। इस दौरान सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, मास्क का प्रयोग करने, प्रतिमा विसर्जन हेतु अधिकतम 10 व्यक्तियों को जाने व छोटे वाहन का उपयोग करने, निर्धारित मार्ग से चयनित स्थान में ही प्रतिमा विसर्जन करने, प्रतिमा विसर्जन हेतु गहरे पानी में नहीं जाने व प्रतिमा विसर्जन स्थल पर रखे गए चैन मशीन का उपयोग करने, रंग गुलाल व डीजे साउंड का उपयोग नहीं करने, छोटे बच्चों व वृद्ध व्यक्ति को प्रतिमा विसर्जन हेतु साथ नहीं ले जाने, विसर्जन में भीड़ एकत्रित नहीं करने, प्रतिमा विसर्जन के दौरान अन्य कार्यक्रम या प्रसाद वितरण नहीं करने, किसी भी स्थिति में विसर्जन के दौरान रनिंग डीजे नही चलाया जाएगा एवं 2 दिन प्रतिमा विसर्जन की तिथि है अतः दिन में ही सूर्यास्त के पूर्व प्रतिमा विसर्जन करें व प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पालन करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, नगर निगम कमिश्नर आशीष टिकारिहा, नायब तहसीलदार  राहुल शर्मा, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली  भावेश गौतम एवं गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।