गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में विधायक सिहावा डाॅ.लक्ष्मी ध्रुव ने फहराया तिरंगा स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभागीय झांकी बने आकर्षण का केन्द्र

570

धमतरी,  धमतरी जिले में 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थानीय डाॅ0शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण और सिहावा विधायक डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। डाॅ.ध्रुव ने सुबह ठीक नौ बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान के बाद राजकीय गीत भी कार्यक्रम स्थल में गाया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने कलेक्टर श्री रजत बंसल एवं पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी.राजभानू के साथ परेड का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। इसके बाद हर्षफायर एवं शांति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे को मुख्य समारोह स्थल में उड़ाया गया। बारह प्लाटूनों द्वारा एक ताल में मार्च-पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। इस अवसर पर जिले के 38 पुलिस शहीदों के परिजनों को मुख्य अतिथि डाॅ.ध्रुव द्वारा शाॅल, श्रीफल एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल में स्कूली बच्चों ने रंगारंग, देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
गणतंत्र दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न विभागीय योजनाओं को दर्शाती थीम आधारित कुल 13 झांकियां आज समारोह में निकाली गई। इसमें वन विभाग की झांकी को पहला, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी को दूसरा तथा जिला पुलिस बल की झांकी को तीसरा स्थान मिला। इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकलव्य आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह को राजस्थानी नृत्य पर पहला, शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल को छत्तीसगढ़ी नृत्य हाय डारा लोरगे रे पर दूसरा और डी.पी.एस. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा को छत्तीसगढ़ी नृत्य माटी के चोला के लिए तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। मार्च पास्ट में जिला पुलिस बल महिला को प्रथम, जिला पुलिस बल पुरूष द्वितीय और नगर सेना बल पुरूष तृतीय स्थान प्राप्त किए। इसी तरह एनसीसी सीनियर डिवीजन काॅलेज बालिका पहले और दूसरे स्थान पर एनसीसी सीनियर डिवीजन बालक रहा। इसके बाद नेवी सर्वोदय प्रथम, एनसीसी जूनियर डिवीजन नूतन स्कूल बालिका द्वितीय और तृतीय स्थान पर एनसीसी जूनियर डिवीजन माॅडल स्कूल बालिका रहे। इसी तरह स्काउट पहले स्थान पर और गाईड दूसरे स्थान और जूनियर रेडक्राॅस पहले स्थान पर रहे। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 62 अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महापौर नगरपालिक निगम धमतरी श्री विजय देवांगन, सभापति श्री अनुराग मसीह, विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू, जनपद पंचायत धमतरी की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सिन्हा, श्री मोहन लालवानी, पूर्व विधायक श्री लेखराम साहू, श्री हर्षद मेहता, कलेक्टर श्री रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी.राजभानू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता गांधी सहित गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे।