गंगरेल बांध में 90 फीसदी पानी, नदी किनारे बसे गांवों में अलर्ट 

483

धमतरी | रविशंकर सागर बांध गंगरेल में जल भराव क्षमता 90 प्रतिशत है। अनुविभागीय अधिकारी, जल प्रबंध, उप संभाग क्रमांक  9 गंगरेल ने बताया कि कैचमेंट क्षेत्र में वर्षा के कारण लगातार जल भराव हो रहा है एवं 30 हजार क्यूसेक पानी की आवक है। पानी की आवक से जल भराव बढ़ने की वजह से बांध से 20 हजार क्यूसेक जल नदी में प्रवाहित किया जा सकता है। उन्होंने थाना प्रभारी रूद्री को नदी किनारे बसे सभी ग्रामवासियों को सतर्क करने एवं उच्च अधिकारियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए सूचित करने कहा है, जिससे बाढ़ से किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। जिले में एक जून से अब तक 957.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक   सबसे अधिक धमतरी विकासखण्ड में 1160.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, वहीं नगरी विकासखण्ड में सबसे कम 823.5 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। इसी तरह कुरूद विकासखण्ड में 990.4 मिलीमीटर और मगरलोड विकासखण्ड में 855.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। आज की जिले की औसत वर्षा 100.8 मिलीमीटर दर्ज की गई है।


आज जहां सबसे अधिक कुरूद तहसील में 123.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई, वहीं सबसे कम नगरी तहसील में 42.2 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। इसी तरह आज मगरलोड तहसील में 120 मिलीमीटर और धमतरी तहसील में 117.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।