मगरलोड।। पोला पर्व के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र धमतरी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में फीट इंडिया के तहत जिला युवा समन्वयक नितिन शर्मा और राकेश भारती गोस्वामी के मार्गदर्शन में ग्राम धौराभाठा (नवागांव ) में खेलकूद का आयोजन किया गया । जिसमें लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कुर्सी दौड़ में बालिका वर्ग से दुर्गा यादव प्रथम, आरती साहू द्वितीय,बालक वर्ग से धनेन्द्र यादव प्रथम, पुष्पेन्द्र साहू द्वितीय, महिला वर्ग से ज्योति देवांगन प्रथम, साजनी साहू द्वितीय रस्सी खींच में टिकेश्वरी साहू ग्रुप प्रथम तथा कुंती ग्रुप द्वितीय तथा मटकीं फोड़ में तारणी साहू, दामिनी साहू,फलेन्द्र यादव ने बाजी जीती|
इस कार्यक्रम में सरपंच टिकेश्वरी साहू रोजगार सहायिका हेमपुष्पालता, उपसरपंच मंजू देवांगन, युवा सेवा समर्पण के थानेश्वर नागरची, अध्यक्ष चम्पेश्वर साहू,माहादेव, परमेश्वर, निरंजन, विरेन्द्र कुमार साहू , गांव के गणमान्य नागरिक तथा नेहरू युवा केन्द्र के नेशनल यूथ वॉलिंटियर त्रिवेणी देवांगन, रामेश्वरी यादव एवं ग्रामवासी मौजूद थे।