खनिज अधिकारी को निलंबित करने समेत पांच सूत्रीय मांग को लेकर आप का अनिश्चितकालीन धरना 

607

धमतरी | आम आदमी पार्टी ने खनिज अधिकारी को निलंबित करने सहित पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू (प्रदेश सह संयोजक) एवं तेजेंद्र तोड़ेकर (प्रदेशाध्यक्ष यूथ विंग) की उपस्तिथि मे गाँधी मैदान में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरु किया |  आप ने  कहा कि  रेत के अवैध कारोबार खनन भंडारण परिवहन एवं कालाबाजारी को रोकने प्रत्येक रेत घाट में सीसीटीवी कैमरा लगाने ,ऑनलाइन पीट पास जारी कर क्रमवार वाहनों में रेत लोड करने, रेत का दाम निर्धारित कर जिला वासियों को उचित एवं कम दाम पर रेत उपलब्ध कराने , ठेकेदारी प्रथा को निरस्त कर ग्राम पंचायत को रायल्टी लेने का अधिकार देते हुए पुन: नाका सिस्टम चालू करने की  मांग की |  खनिज अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर सलिप्त दोषी लोगों के विरुद्ध एफआई आर दर्ज करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज से शुरू किया गया|

इस आंदोलन को  समर्थन देने  राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच के जिलाध्यक्ष संजय चंद्राकर एवं शैलेंद्र चंद्राकर अपने साथियों के साथ पहुंचे थे |  श्री चंद्राकर ने कहा कि जिले में प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम रेत की चोरी हो रही है | रेत माफिया बेखौफ़ महानदी की खुदाई में लगे हैं | उसके बाद भी जिला प्रशासन की कुंभकरण की नींद समझ से परे है | किसान संघर्ष समिति जिला धमतरी के जिला चैन सिंह साहू भी अपने साथियों के साथ रेत के अवैध कारोबार खनन भंडारण परिवहन एवं कालाबाजारी के विरोध मे चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का समर्थन करने पहुंचे एवं समर्थन पत्र देते हुए कहा कि जीवनदायिनी महानदी से लगातार अवैध रूप से दोहन कर रेत की कालाबाजारी  की  जा  रही  है |  इससे राज्य को राजस्व  नुकसान तो होता ही है साथ ही जिले वासियों को भी रेत की किल्लत हो रही है|  उसके बाद भी जिला प्रशासन की चुप्पी उनकी कार्यशैली पर संदेह उत्पन्न करता है |  इस अवसर  पर शत्रुहन सिंह साहू, तेजेंद्र तोड़ेकर, निशांत भट्ट, संजय सिन्हा, सत्यम गोस्वामी, गंगाधर साहू चन्द्रहास साहू सतवंत महिलांग, नीरज साहू, कृष्णकांत कुन्जाम, पुरषोत्तम चन्द्राकर, चेतन साखरे, ललित नगारची गजेन्द्र सह, पृद्युमन कुमार, तामेश्वर मौर्य  युधिष्ठिर साहू, दिनेश मांडले ,भीखम साहू, राजनंदन सिन्हा, दिनेश साहू, भूषण साहू एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे|