धमतरी | आम आदमी पार्टी जिला धमतरी द्वारा रेत के अवैध कारोबार, खनन भंडारण, परिवहन कालाबाजारी एवं खनिज अधिकारी धमतरी के निलंबन सहित 5 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया जिसे प्रशासन द्वारा जबरदस्ती कोरोना महामारी का हवाला देकर हटाने से नाराज जिला के पदाधिकारी निशांत भट्ट, चेतन साखरे, संजय सिन्हा, नीरज साहू, ललित नगरची सतवंत महिलांग द्वारा इस आंदोलन को अधिवक्ता शत्रुहन साहू के नेतृत्व में राजधानी रायपुर में करने का प्रस्ताव बनाकर प्रदेश कमेटी को सौंपा गया|
निशांत भट्ट जिला प्रभारी आम आदमी पार्टी धमतरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रेत माफियाओं पर अंकुश नहीं लगाने से धमतरी, कांकेर, महासमुंद जिला सहित पूरे प्रदेश में रेत माफियाओं द्वारा हो रहे जनप्रतिनिधियो एवं पत्रकारों पर जानलेवा हमला किया जा रहा है | अभी हाल ही में कांकेर जिला के पत्रकार कमल शुक्ला पर भी रेत माफियाओं के द्वारा प्राणघातक हमला किया गया| छत्तीसगढ़ में पनप रहे गुंडाराज के विरोध में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष कोमल हूपेंडी सचिव उत्तम जायसवाल के द्वारा सूरज उपाध्याय प्रदेश संगठन मंत्री के अध्यक्षता में सात लोगों की आंदोलन समिति बनाई गई जिसमें शत्रुहन साहू, मुन्ना बिसेन, दुर्गा झा , जयंत गायाधने, के. ज्योति, अभिषेक बाफना को शामिल किया गया है | इस कमेटी द्वारा आंदोलन की रूप-रेखा बनाकर निर्णय लिया गया कि प्रदेश सह संयोजक अधिवक्ता शत्रुहन साहू द्वारा धमतरी के खनिज अधिकारी का निलंबन, छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकार कल्याण सुरक्षा कानून लागू करने, रेत के अवैध कारोबार खनन भंडारण परिवहन एवं कालाबाजारी को रोकने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन से राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थल पर अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत की जाएगी |