सरकारी आवास में घुसकर भखारा सीएमओ से मारपीट

335

टकेश्वरपुरी गोस्वामी

भखारा| नगर पंचायत भखारा के सीएमओ से जेसीबी संचालक ने उनके सरकारी क्वार्टर में घुसकर मारपीट की | इस मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर भखारा पुलिस ने जेसीबी संचालक के खिलाफ धारा 452, 294, 506, 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जमानत मिल गई  है| इस संबंध में थाना प्रभारी कोमल नेताम ने बताया कि नगर पंचायत भखारा के सीएमओ जेपी चौहान ने 21 सितंबर को दोपहर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कांशी राम साहू पिता स्वर्गीय टहलू राम साहू नगर पंचायत भखारा में जेसीबी चलाने का काम करता है | वह गुरुवार को दोपहर पूर्व सीएमओ के कार्यकाल के बकाया राशि की मांग के बहाने सीएमओ के सरकारी आवास में  शराब पीकर पहुंच गया और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर सीएमओ से धक्का-मुक्की की | प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी जेसीबी संचालक के खिलाफ सरकारी आवास में घुसकर मारपीट, गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया|
उल्लेखनीय है कि ग्राम नवागांव थुहा निवासी काशीराम साहू कुछ वर्षों से भखारा में आकर जेसीबी चलाने का काम करता है जिसके चलते भखारा में उनकी जान पहचान बढ़ गई है |वह अक्सर नगर पंचायत कार्यालय में हुल्लड़बाजी करता रहता है|  यह बात जनचर्चा में है | शनिवार को इसी जेसीबी संचालक ने नगर पंचायत के मेन गेट में अपना जेसीबी खड़ा कर दिया था जिसके चलते कार्यालय के अंदर रखे सरकारी वाहनों को बाहर नहीं निकाला जा सका | जेसीबी को संचालक ने रविवार को दिनभर उसी स्थान पर खड़ा रखा| यह बर्दाश्त करने लायक नहीं है | उस दिन भी सीएमओ ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन उस दिन उसे माफ कर दिया  गया था | उसके बाद भी आरोपी के आचरण में कोई सुधार नहीं आया| पुनः सीएमओ के निवास स्थान में पहुंचकर अधिकारी से धक्का-मुक्की कर मारपीट की | इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है| बताया जाता है कि आरोपी का नगर पंचायत में लेनदेन का कुछ हिसाब बाकी है| आरोपी हमेशा शराब के नशे में आकर गाली -गलौज  करता  है | महिला जनप्रतिनिधियों में भी नाराजगी  है |