कोरोना से बचाव हेतु समाजसेवी प्रदीप लोढ़ा ने प्रदान किया १५० लीटर सेनेटाइजर

469

राजेश रायचुरा/आशीष मिन्नी

भविष्य में भी हरसंभव मदद की बात कही .कलेक्टर ने सराहा

धमतरी कोरोना वायरस से जंहा महामारी फ़ैल रही है शासन प्रशासन द्वारा उक्त बीमारी से बचने हरसम्भव उपाय कर रही है इसी बीच कई समाजसेवी और दान दाता आगे आ कर प्रशासन की मदद कर रहे है इसी कड़ी में समाजसेवी प्रदीप लोढ़ा ने भी आम जनता को कोरोना वायरस से बचाने अपनी सामजिक भूमिका निभाने आगे आये हैं .उनके द्वारा जिला प्रशासन को १५० लीटर सेनेटाइजर प्रदान किया गया है .जिसकी जानकारी
धमतरी कलेक्टर रजत बंसल को दी गयी .इस सम्बन्ध में समाजसेवी प्रदीप लोढ़ा ने कहा की हमने कोरोना महामारी की इस अत्यंत गंभीर स्थिति में स्वास्थ्य और सुरक्षा के उपाय के लिए धमतरी के सरकारी अस्पताल में 150 लीटर सैनिटाइजर दान किया है।


अगर इस स्थिति में किसी भी चीज या किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो, तो कृपया हमें मदद करने का मौका दें। सरकार की मदद के लिए योगदान देना और सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।.उनके इस सोच को कलेक्टर ने भी सराहा.बता दे कीउक्त सेनेटाइजर को जिला अस्पताल के आरऍमओ व् नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ जे एस खालसा को सौप गया ताकि इसका सही उपयोग किया जा सके.इस दौरान प्रदीप लोढ़ा के भतीजे अमित लोढ़ा भी मौजूद थे