कोरोना से बेहाल साउंड एवं लाइट एसोसिएशन निकालेगी जागरूकता रैली

596

धमतरी | कोरोना महामारी के कारण देश भर में हड़कंप मचा है| कलाकार अपने जीवन निर्वहन को लेकर चिंतित है | धमतरी साउंड एवं लाइट एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि वे  पिछले 5  माह से सरकार और प्रशासन का  सहयोग करते हुए अपने कारोबार को पूरी तरह से बन्द कर दिये है | लेकिन समय के बढ़ते और covid 19 के चलते सभी की स्थिति खराब हो गई है | इस संबंध में सरकार को कई बार ज्ञापन सौप कर अपनी समस्याओ से अवगत करने का भरसक प्रयास किया गया| लेकिन कोई  नतीजा  नहीं  निकला |

अब शासन प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए धमतरी साउंड एवं लाइट संघ धमतरी के बैनर तले सरकार तक अपनी समस्याओं से अवगत कराने हेतु जागरूकता रैली का आयोजन 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से किया जा रहा है | रैली पूर्णतः मर्यादित  होगी | सभी नियमो और निर्देशो के साथ मास्क और सोशल डिस्टेंसींग का पालन करते हुए  मकई चौक से कलेक्टर परिसर तक रैली निकाली  जाएगी | कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा|